एटीएम मशीन को काटकर ले गए साढ़े पंद्रह लाख रुपए
भिवाड़ी पुलिस SP, ASP,DSP,SHO गम्भीरता से जुटे
बहरोड़।
भिवाड़ी जिले के बहरोड़ में मंगलवार को बीती देर रात्रि को एटीएम मशीन को अज्ञात बदमाशों ने लूटने की घटना को अंजाम दिया।इस घटना के मामलें में भिवाडी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने घटनास्थल का निरक्षण कर जानकारी जुटाई।यह एटीएम मशीन एसबीआई बैंक की है,जो बहरोड़ के मुख्य फ्लाईओवर के समीप स्थापित है।वारदात के दौरान एटीएम मशीन में साढ़े पंद्रह लाख रुपए बताए गए।बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक आनन्द राव व थानाधिकारी वीरेंद्रपाल विश्नोई मामलें को गम्भीरता से देख रहे है।व विभिन्न प्रकार के सुराखों से बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास कर रहे है।बदमाश इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे को भी धुंधला किया,ताकि उनकी शक्ल कैमरे में कैद नहीं हो।एटीएम मशीन को कटर से काटा गया व उसके बाद मशीन में रखी लाखों रुपयों की नगदी लेकर फरार हो गए।यह घटना बीती देर रात्रि दो से तीन बजे की है।हालांकि भिवाड़ी व बहरोड़ की पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है व चोर लुटेरों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति