33 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण 

Nov 20, 2024 - 19:43
 0
33 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण 


जयपुर टाइम्स 
पाटन। कस्बे में स्थित जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल वितरण योजनान्तर्गत  सत्र 2024- 25 में कक्षा 9 वीं में अध्यनरत 33 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। संस्था प्रधान महावीर प्रसाद मीणा, पाटन सरपंच मनोज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह की ओर से जब छात्राओं को साइकिल दी गई तो उनके चेहरे  खुशी से खिल उठे। इस दौरान संजय डोकणिया, संजय ठेकेदार, कमला सैन, सहित विद्यालय स्टाफ सुमेर सिंह खुडानिया, महावीर वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक विकास कुमार यादव, राजपाल यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।