चोरी का आरोपी युवक गिरफ्तार

Oct 15, 2024 - 21:37
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि वसीम अकरम, निवासी वार्ड न. 12 में पुलिस थाने में 9 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था कि चोर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात व नकदी रूपए चुराकर ले गया। जिस पर मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल सतवीर सिंह ने आरोपी नदीम उर्फ राजू (20) पुत्र मो. फारूक, निवासी वार्ड न. 8, धिंगानिया बास सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।