पत्नी के बॉयफ्रेंड ने दी धमकी, तो पति ने की आत्महत्या.....

Jun 10, 2023 - 15:49
 0
पत्नी के बॉयफ्रेंड ने दी धमकी, तो पति ने की आत्महत्या.....


ससुर व उसके जवांई पर भी लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय सांसी बस्ती में गत शाम को युवक मनीष सांसी ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। पारिवारिक कलह के कारण यह घटना हुई, जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। आज सुबह सांसी बस्ती के लोग राजकीय बगड़िया हॉस्पीटल में एकत्रित हो गए और पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और कहा कि जब तक मामले में पुलिस आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक शव नहीं लेंगे। इस दौरान भाजपा नेता बीएल भाटी, आरएलपी नेता रतनलाल नायक, कांग्रेस नेता ईकबाल खान कायमखानी आदि भी पहुंचे और परिजनों से बात कर उनको सांत्वना दी। सब इंस्पेक्टर दलीपसिंह से सभी ने मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की। सीआई मुकट बिहारी मीणा ने बताया कि दोपहर में परिजनों से समझाईश कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 
 इस सम्बंध में मृतक के पिता सुरेश सांसी ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर बताया है कि मनीष सांसी की शादी दो माह पहले अप्रेल में हनुमानगढ़ जिले के गांव सुरेसिया की राखी पुत्री प्रकाश के साथ हुई थी। इसी प्रकार मेरे दूसरे बेटे राधे की शादी राखी की छोटी बहन टीना के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद दोनों बहनेें मेरे पुत्रों से झगड़ा करती और उन्हें अपमानजनक शब्द कहती। सुरेश सांसी ने पुलिस को बताया है कि राखी अपने पति मनीष से बात नहीं करती थी और उसके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती थी। जिससे हमें महसूस हुआ कि दोनों बहनें यहां नहीं रहना चाहती। 
 राखी के ससुर ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्रवधू राखी अपने पिता से बात करने का बहाना लेकर अपने मित्र फतेहपुर के निवासी विशाल से बात करती थी। जब इस बात की सूचना मनीष ने अपने ससुर को दी, तो उसने मनीष को ही डांटा। उसके बाद राखी अपनी छोटी बहन का फोन लेकर विशाल से बात करने लग गई। जिसका ओलमा देने पर राखी के पिता ने मनीष को धमकी दी कि मेरी बेटी राखी को ज्यादा कुछ कहा, तो दहेज के मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा। सुरेश सांसी ने पुलिस को बताया है कि दो तीन दिन पहले विशाल ने मेरे पुत्र मनीष को धमकी दी कि राखी को मुझसे बात करने से रोका, तो तेरे परिवार को मार दूंगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि राखी के पिता प्रकाश, राखी के जीजा जग्गू, राखी और विशाल द्वारा प्रताड़ित करने के कारण मनीष अवसाद में चला गया और भयभीत हो गया। शुक्रवार की शाम को राखी ने मेरे पुत्र मनीष को चुनी देकर कहा कि तू मर जा, ताकि मैं अपना जीवन जी सकूं। जिस पर मनीष ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चार जनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।