जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Apr 7, 2025 - 21:51
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

खैरथल-तिजारा, 7 अप्रैल। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एमपी/एमएलए परिवादों की समीक्षा करते हुए शेष परिवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। आगामी प्रभारी मंत्री एवं दिशा की बैठक हेतु अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एजेंडा के अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग को अहिंसा सर्किल पर पोल शिफ्टिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने और कृषि कनेक्शनों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग और कोषाधिकारी को 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली जेल प्रहरी परीक्षा 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं को समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए विभागवार समीक्षा की गई। संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने और एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए गए। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा कर जलदाय विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए।

सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करने, पर्याप्त दवा भंडार रखने और अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए। गेहूं और सरसों की एमएसपी खरीद की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को पालनहार और पेंशन सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।

**विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला सचिवालय में जांच शिविर का आयोजन**

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर किशोर कुमार और अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने बीपी और शुगर की जांच करवाई। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और सचिवालय कर्मचारियों ने भी अपनी जांच करवाई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, बिजली विभाग, समाज कल्याण रमेश दहमीवाल, नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा, सिंचाई, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।