वाटर कूलर प्याऊ का किया लोकार्पण

Jun 28, 2024 - 23:54
 0

बीदासर- बेगराज भंवरलाल चोरड़िया ट्रस्ट के सौजन्य से वार्ड नम्बर 27 दड़ीबा में लगाई गई वाटर कूलर प्याऊ का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता सुमित कुमार पुनिया ने किया। इस दौरान पुनिया ने कहा कि आमजन व राहगीरों को पीने के पानी सुविधा रहेगी। इस अवसर पर प्रतिनिधि सन्दीप सुथार, मूलचंद मारोठिया, थानाराम मेघवाल, धनराज, मुनिराम, नथुराम, पुसाराम, श्रवणराम, जंगदीश, ओमप्रकाश मेघवाल आदि उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।