एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने नष्ट फसलों का सर्वें करवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने नष्ट फसलों का सर्वें करवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में इस बार तेज सर्दी पड़ने से जो, चना, गेहूं, सरसों आदि की फसल चौपट हो गई। उचित मुआवजे की मांग को लेकर ग्राम पंचायत आसपालसर के सैकड़ों किसानों ने उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गांव में चने की फसल का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। गांव के महावीर धेतरवाल ने बताया कि क्षेत्र के मुख्य अधिकारियों को चने की फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवाने के लिए कई बार अवगत करवा दिया। इसके उपरांत भी सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर क्षेत्र के किसानों को आंदोलन करने की जरूरत पड़ी है। किसानों ने बताया कि बिरानी फसल चने की एकदम नष्ट हो चुकी है। लेकिन अभी तक सर्वे करने के लिए ना तो क्षेत्र में पटवारी पहुंचा ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा है। जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो आसपालसर के हजारों किसान सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे और मेगा हाईवे को भी जाम करेंगे। किसानों ने कहा कि अगर 5 दिनों में गांव की फसलों का सर्वे नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। तेज बर्फबारी व सर्दी पड़ने से गांव के 600 किसानों की चने की फसल में भारी नुकसान हुआ है। इस मौके पर  महावीर धेतरवाल, दीपचंद जांगू, बजरंगलाल पांडिया, शिवभगवान जांगू, सोहनदास स्वामी, मामराज कटारिया, ओमाराम, शीशपाल, शीशपाल स्वामी, भंवरलाल कटारिया, हजारीमल, शंकरलाल पांडिया, कालूसिंह राजपूत, दुर्गाराम, लालचंद सहित बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।