विधायक ने नगरपालिका क्षेत्र विराटनगर में आमजन के सुने अभाव अभियोग 

Dec 26, 2024 - 20:32
 0
विधायक ने नगरपालिका क्षेत्र विराटनगर में आमजन के सुने अभाव अभियोग 

विराटनगर। नगर पालिका क्षेत्र में विधायक आपके द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विराटनगर के विधायक कुलदीप धनकड़ ने गुरुवार को प्रातः 10 बजे से आमजन से जनसंपर्क कर अभाव अभियोग सुने हैं।इस दौरान विधायक कुलदीप धनकड़ का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत विधायक धनखड़ मालन वाली ढाणी,मोहल्ला सराय, आजाद पार्क,,कान्हा रेस्टोरेंट, बिहार सागर की ढाणी, मलाला की ढाणी, आठवाला की ढाणी, वन की ढाणी, खातीवाला की ढाणी, जोशी वाला की ढाणी, भैरू भटोड़ , मेंदोला की ढाणी, भिंडवाला ढाणी सहित अनेकों जगहों पर आमजन से मिलकर आमजन के अभाव अभियोग सुने हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और अधिकतर समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इस दौरान विधायक धनखड़ का जगह-जगह माला व साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया। वही डीजे की धुन में तथा महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए विधायक का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के आनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान विराटनगर तहसीलदार लालाराम यादव, नायब तहसीलदार जलदाय विभाग तथा बिजली विभाग सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी साथ रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।