अज्ञात जानवर ने 12 बकरियो को उतारा मौत के घाट..

Aug 28, 2023 - 15:45
 0


गुढ़ागौड़जी।
  भौडकी के बड़ापाना के गांव के पास दुदाना जोहड़ टोडी के निकट अज्ञात जानवर द्वारा दर्जनभर बकरियों को काटकर घायल कर छोड दिया ।ग्वाल किशोर मीणा टोडी ने सुबह देखा तो बकरियां मरी हुई व घायल अवस्था मे पड़ी मिली।  किशोर मीणा ने बताया कि देर रात्री तक तो जाग रहा था बकरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्वाले ने बिजली के पोल पर लाइट लगा रखी थी। कंटीले तारो  की पांच फीट तक ऊंचाई तक  छड़ी लगाई। उसके बावजूद भी अज्ञात जानवर किस प्रकार से अंदर घुस के बकरियों को काट फाड़ कर मार गया दस बकरियां तो दम तोड़ चुकीं थी और दो बकरियाँ घायल थी तो डॉक्टर को बुलाया और ईलाज करवाया लेकिन वह दोनों ने भी इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।