केंद्रीय मंत्री ने किया 'अलवर टाइगर मैराथन' के रूट का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Feb 5, 2025 - 20:40
 0
केंद्रीय मंत्री ने किया 'अलवर टाइगर मैराथन' के रूट का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा


- आमजन से अधिकाधिक सहभागिता की कि अपील
अलवर। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने सांसद खेल उत्सव के तहत 9 फरवरी को आयोजित होने वाली 'अलवर टाइगर मैराथनÓ के रूट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
केंद्रीय मंत्री यादव ने प्रताप ऑडिटोरियम, भवानी तोप से शांतिकुंज की तरफ की सड़क से होते हुए कटी घाटी से अहिंसा सर्किल, परशुराम सर्किल (घोड़ा फेर का चौराहा) से वापिस प्रताप ऑडिटोरियम पर समाप्ति स्थल व अन्य खेल प्रतियोगिता के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मैराथन रूट पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, बैरिकेटिंग व यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक को पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने हेतु पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अलवर सांसद खेल उत्सव, अलवर का उत्सव है। इसमें सभी सहभागी बने।
उल्लेखनीय है कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत 9 फरवरी को 'अलवर टाइगर मैराथनÓ आयोजित होगी, 6 फरवरी को छठी मील सिरमोल रोड जहरखेडा स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में क्रिकेट का सेमीफाइनल (पुरूष और महिला) आयोजित होगा, 7 फरवरी को इसी स्थान पर क्रिकेट का फाइनल (पुरूष और महिला) आयोजित होगा तथा इंदिरा गांधी स्टेडियम में ग्रुप गेम्स (पुरूष और महिला) भी आयोजित होंगे, 8 फरवरी को ग्रुप गेम्स, एथलेटिक्स और कुश्ती का फाइलन (पुरूष और महिला) का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुधीर पाण्डे, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता भूरी सिंह, जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द सैनी एवं जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, बन्नाराम मीणा, संजय नरूका, अरुण जैन, दीपक गर्ग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।