राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, 'हल' और गेहूं भेंट कर जताई कृषि समृद्धि की कामना

राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, 'हल' और गेहूं भेंट कर जताई कृषि समृद्धि की कामना

जयपुर, 16 मार्च 2025

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को जयपुर स्थित राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पगुच्छ, किसान प्रतीक 'हल' और गेहूं की फसल भेंट कर राज्यपाल को होली की शुभकामनाएं दीं।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी और राज्यपाल बागडे के बीच कृषि क्षेत्र में नवाचार, किसान कल्याण योजनाओं और राजस्थान के समग्र विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। चौधरी ने राज्यपाल को किसानों के हित में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और राजस्थान में कृषि क्षेत्र को और अधिक मजबूत करने के सुझाव साझा किए।

राज्यपाल बागडे ने केंद्रीय मंत्री द्वारा भेंट किए गए 'हल' और गेहूं की फसल को भारतीय कृषि संस्कृति का प्रतीक बताते हुए इसे किसानों की मेहनत और देश की समृद्धि का द्योतक कहा। उन्होंने भागीरथ चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की सराहना की।

बैठक के दौरान विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर कृषि क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी दर्ज की गई। चौधरी की इस भेंट को कृषि क्षेत्र के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।