राजकीय विद्यालय में स्कूल के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस थाने में मामला दर्ज

सरदारशहर। तहसील के दुलरासर गांव के राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बुधवार को पुलिस थाने में विद्यालय में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। दुलरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने बुधवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी की होली का अवकाश होने के कारण 4 मार्च के दिन शाम को विद्यालय को बंद करके चले गए थे। बुधवार सुबह विद्यालय आए तो विद्यालय के कमरों के ताले टूटे हुए मिले। स्टाफ के साथ मौका मुआयना किया तो एक प्रिंटर, लैपटॉप, चार्जर और बैग, अक्षय पेटिका में रखे लगभग 5 हजार रुपये, माइक सेट और 11 हजार 120 रूपये नगदी तथा कुछ अन्य सामान गायब मिला। होली के अवकाश के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मामले में कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।