सीईओ ने कर्मचारियों के साथ की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक, लापरवाही बरती तो मिलेगा नोटिस

सरदारशहर। शहर के पंचायत समिति सभाकार हॉल में चूरू जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा ने 63 ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विकास अधिकारी जगदीश व्यास व पंचायत प्रसार अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए ग्राम पंचायतों में चल रहे पेंडिंग विकास कार्यों को प्रगति पर लाने के निर्देश दिए। सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा बजट पेश किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायतों में काफी विकास होंगे। उसी को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में विकास के कार्यों के प्रति आगे बढ़ते हुए सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी की ग्राम पंचायत के विकास करवाने में अहम भूमिका होती है। बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों से पॉइंट टू पॉइंट विकास कार्यों का फीडबैक लेते हुए क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छता सहित अन्य योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों का विकास करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति कहीं पर भी लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस दिया जा सकता है। इससे अच्छा है कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग होकर कार्य करें ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। विकास अधिकारी जगदीश व्यास ने पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य एवं पेंडिंग पड़े कार्यों की जानकारी देते हुए जल्द कार्यों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एक्शन मानसिंह, वरिष्ठ लेखा अधकारी निरंजन पारीक, सहायक अभियंता भीखाराम चौधरी, कनिष्ठ अभियंता जगदीश सारण, नंदलाल सिद्ध, पंचायत प्रसार अधिकारी पवन पारीक, योगेंद्र सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम सैनी, ग्राम विकास अधिकारी संघ तहसील अध्यक्ष मनोज चिरानिया, मंत्री दिलीप कुमार सहारण, हरलाल सुंडा, हनुमान सिंह ओला, अशोक मीणा, महेंद्र कुमार, सोहनलल, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।