टेस्ला ने भारत में खोला पहला शोरूम: मॉडल Y की कीमत ₹60 लाख, अमेरिका से ₹28 लाख ज्यादा

टेस्ला ने भारत में खोला पहला शोरूम: मॉडल Y की कीमत ₹60 लाख, अमेरिका से ₹28 लाख ज्यादा

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला ने भारत का पहला शोरूम लॉन्च किया है, जो एक एक्सपीरियंस सेंटर की तरह काम करेगा। यहां ग्राहक न केवल कार खरीद सकेंगे, बल्कि टेस्ला की उन्नत तकनीक और फीचर्स का अनुभव भी कर पाएंगे। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

फिलहाल केवल **मॉडल Y** को भारत में पेश किया गया है, जिसकी कीमत ₹60 लाख है—जो अमेरिका की तुलना में ₹28 लाख ज्यादा है। इसकी वजह है आयात शुल्क, क्योंकि यह मॉडल चीन से इंपोर्ट किया गया है।

आने वाले समय में कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर सकती है, जिससे कीमतें कम हो सकती हैं। हालांकि अभी तक टेस्ला ने उत्पादन संबंधी कोई ठोस योजना साझा नहीं की है। शोरूम को जल्द ही आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा।