तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने की रामा श्यामा, कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

Mar 15, 2025 - 22:34
 0
तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने की रामा श्यामा, कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

 

तारानगर

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने अपने निवास स्थान तारानगर में होली की रामा श्यामा की। विधायक बुड़ानिया ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं होली पर्व की शुभकामना दी। विधायक बुड़ानिया के निवास स्थान पर आसपास के क्षेत्र के लोगों का पूरे दिन आना जाना जारी रहा। विधायक बुड़ानिया ने कहा हमारे सभी त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते है। इसलिए हमें त्यौहारों से प्रेरणा देते है। इस मोके पर उनके साथ प्रधान संजय कस्वां, बीडीसी सदस्य मोहर सिँह ज्याणी, पार्षद हरिसिंह बेनिवाल, राजेंद्र सिँह मालसर, मानसिंह सैनी, बाबू हुसैन कुरैशी, मदनगिरी गोस्वामी, सुरजीत वर्मा, शरीफ लुहार, हर्ष शर्मा, आशीब इक़बाल, प्रकाश खैरवा सहित काफी लोग उपस्थित रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।