भारत मानव सेवा सम्मान 2024 में प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Jul 28, 2024 - 18:58
 0

शक्ति हेल्पिंग हैंड के सानिध्य में गुलाबी नगरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित होगा सम्मान समारोह


  जमवारामगढ़ ।  समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना आवश्यक है। साथ ही आवश्यक है उन लोगों का सम्मान जो इस समाज तथा देश के लिए समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हीं भावों को लेकर शक्ति हेल्पिंग हैंड भारत मानव सेवा सम्मान 2024 आयोजित करने जा रहा है, इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। शक्ति हेल्पिंग हैंड की फाउंडर एवं ऑर्गेनाइजर अंबालिका शास्त्री ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि "भारत मानव सेवा सम्मान समारोह 2024" का आयोजन बहुत ही जल्द गुलाबी नगरी जयपुर में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को तरासकर उन्हें अलग व विशिष्ट पहचान प्रदान की जाएगी। इस सम्मान के उत्सुक प्रतिभा अपना नॉमिनेशन अवश्य कराएं, अभी नॉमिनेशन आमन्त्रित है। नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा, जिसका परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त चैरिटी राशि का सदुपयोग  हमारा आशियाना 'ओल्ड एज होम" के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जिससे जरूरतमंद वृद्ध जनों, बेसहारा एवं जिसका कोई नहीं उनके लिए आशा की किरण एवं नई खुशियां प्रदान की जा सकेगी। इच्छुक प्रतिभाएं अपना आवेदन  ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।