युवक की अकस्मात मौत

रतनगढ़। स्थानीय चौथे पुलिया के पास प्याऊ के पास लगे नल में से पानी पीते समय चक्कर आकर गिरने से बेहोश एक अधेड़ की अकस्मात मौत हो गई। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे एएस आई सुरेश कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उक्त अधेड़ यहां नल से पानी पीते समय चक्कर आकर गिर गया। लोगों ने अविलम्ब अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार सोहनलाल पुत्र किशोर कुमार उम्र 43 साल निवासी मालियों का मौहल्ला, जयपुर बताया गया है। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।