विशेष बिजनेस मीट का सफल आयोजन

Jul 20, 2024 - 22:51
 0

ड्रीम एचीवर्स क्लब द्वारा 20 जुलाई को बजाज नगर स्थित कहवा रेस्टोरेंट में एक विशेष बिजनेस मीट का आयोजन हुआ। इसमें क्लब की फाउंडर प्रीती गोयल ने व्यवसाय वृद्धि के आधुनिक तरीकों पर चर्चा की। क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन और वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में 30 सदस्यों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन किया। 

कार्यक्रम में लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी हुए, जैसे मेकअप आर्टिस्ट रेणु कुशवाहा का फेस्टिव मेकअप लुक। सेक्रेटरी शिल्पी सक्सेना ने लकी ड्रॉ की जानकारी दी, जिसमें स्नेहा जैन विजेता रहीं। 

क्लब की कल्चरल सेक्रेटरी रुचि टिक्किवाल ने बताया कि मीट का उद्देश्य व्यवसाय और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना था। आगामी 2-3 अगस्त को फोर्ट रेस्टोरेंट दुर्गापुरा में 'बैंड बाजा बारात राखी एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन' की भी जानकारी दी गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।