नवोदय विद्यालय में छात्र की मौत का मामला,

पहले अस्पताल व उसके बाद थाने में दिनभर बैठे रहे परिजन सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि लोग
2 टीचर सस्पेंड
पावटा ।कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को दसवीं कक्षा का छात्र सचिन कुलदीप( 15 वर्ष)से पुत्र बनवारी लाल रेगर पंखे से लटका मिला था।मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन व परिजन विद्यालय परिसर में पहुंचे थे पुलिस प्रशासन ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पावटा के मोर्चरी में रखवाया।परिजन व ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर पूरे नहीं किए जाने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर धरने पर बैठ गए।बुधवार शाम को धरना स्थल पर उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी ने पहुंचकर वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही। बुधवार को वह गुरुवार को दिन भर धरने के बाद भी कोई सफल वार्ता नहीं हो पाई।गुरुवार को मौके पर एसपी विद्याप्रकाश सहित पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।
इनका कहना है
वही जानकारी के अनुसार दो आरोपी टीचर सस्पेंड किए गए।जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा के आचार्य अजय अग्रवाल ने कहा कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों ने टीम का गठन किया है जांच कर रही है वहीं आरोपी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है तथा विभागीय जांच चल रही है।
इधर धरने पर परिजन सहित सामाजिक कार्यकर्ता नितेंद्र मानव, ओपी बायला,शाहपुरा कांग्रेस नेता मनीष यादव,भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, रत्ना कुमारी,रामनिवास यादव,सतपाल कुलदीप, कृष्ण बाकोलिया,सहित अनेको जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे।
ये है मांगे
उपस्थित लोगों की मांग है कि दोनों टीचरों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने तथा मृतक के परिवार की एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व 50 लाख रु मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर पिछले दो दिन से बैठे हैं। शाम को उपस्थित लोगों के द्वारा 11 सदस्य लोगों की कमेटी प्रशासन से मिलने के लिए बनाई गई थी। लेकिन देर शाम समाचार छपने तक धरनार्थियो व प्रशासन के बीच में कोई सफल वार्ता नहीं हो पाई।