शिव शक्ति चण्डी महायज्ञ की निकाली कलश यात्रा

चोमू रिसाणी मां भगवती मंगल पावन धाम पर तीन दिवसीय शिव शक्ति चण्डी महायज्ञ के पुर्व महाराज गजानंद देवीउपासक के सानिध्य में गाजे बाजे से 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई व रास्ते में पुष्प वर्षा किई इस महायज्ञ की महापुर्ण आहुति 29नवम्बर को सवा बारह बजे होगी बाद में महाआरती भण्डारा व भगवती जागरण किया जायेगा इस मौके पर गिरिराज शर्मा सांवर मल तिवारी डाक्टर राजेश भगवान सहाय भैरु जाट मन्ना लाल जाट आदी लोग उपस्थित थे
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।