राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का किया सम्मान

Oct 23, 2024 - 21:43
 0

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा में शिवदान फागणा जीएसएस अध्यक्ष के मुख्यातिथि, राजपाल बसवाल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधालय की खेल प्रतिभाओं जिनका राज्य स्तर पर चयन हुआ है रग्बी फुटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल में 7 खिलाडीयो का चयन हुआ है, जिनको प्रतिक चिन्ह एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर नरेश फागणा,रामेश्वर प्रसाद गुर्जर,गिरधारी,ललित रातावाल, सुरेश कुमार मीणा,धुणीलाल जांगिड़, शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार नारवाल, नरेश फागणा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। इस दौरान बाहर से आए हुए अतिथियों का विद्यालय स्टाफ के द्वारा माला में साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।