सत्यनारायण बांठोलिया अध्यक्ष निर्वाचित

श्री खांडल विप्र शाखा सभा माचड़ा के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। सत्यनारायण बांठोलिया 'रामभजो' का श्री खांडल विप्र शाखा सभा माचड़ा के अध्यक्ष पद पर र्निविरोध निर्वाचन हुआ है। उनको पद और गोपनीयता की शपथ शाखा सभा संरक्षक नरेश नवहाल ने दिलवाई। इस दौरान नरेश जोशी एवं समाज के बंधु उपस्थित रहे l
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।