सबका साथ सबका विकास भाजपा के प्रति बढ़ा विश्वास - सहारण

चूरू। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निवास पर मंगलवार को नगर मंडल उत्तर व दक्षिण के आयोजित बूथ सम्मेलन में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा है कि मोदीजी के सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र से आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है।
मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। आज समाज के सभी वर्गों का समर्थन भाजपा को प्राप्त हो रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा की केंद्र सरकार के द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास किए जा रहे हैं ।
युवा भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि आने वाला समय हम सब कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि प्रदेश को इस कांग्रेस के कुशासन से निजात दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा की हम सब कार्यकर्ताओं को दिन-रात जुट कर आने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए केंद्र सरकार के द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं उनकी जानकारी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को दी जानी चाहिए।
विस्तारक शिवप्रसाद तावणिया ने कहा कि हम सबको समय रहते हुए पन्ना प्रमुख और बची हुई बूथ कमेटियों का निर्माण कर लेना चाहिए ताकि पार्टी जब चुनाव में जाए तो हम पूर्ण तैयारी के साथ चुनाव लड़ सके । पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति सर्व समावेशी है यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों के हित के लिए काम करती है। उन्होंने आगामी आठ तारीख को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली विशाल जनसभा के लिए लोगों से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में बीकानेर पहुंचे।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी ने सभी का स्वागत किया एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, पूर्व उपसभापति अनवर थीम व विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़ मंचस्थ रहे ।
इस अवसर पर महामंत्री राजेश मटोलिया सुनील टकनेत, प्रकाश नायक, सुनील खटीक, चंद्रप्रकाश, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, सोहन सहारण, नारायण बेनीवाल, पार्षद मेघराज भार्गव, असलम डायर, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अख्तर खान, नीरज जांगिड, ओम इन्दोरिया, राकेश ओझा, विकास बांठिया, मोहन गढ़वाल, हनुमान माटोलिया, जुगल कम्मा, आनन्द रेगर, भागीरथ सैनी, धर्मेन्द्र राकसिया, रामोतार लोहिया, निरंजन स्वामी, विमल जोशी, परमानंद बाकोलिया, नितिन हटवाल, सांवरमल सैनी, गिरधारीलाल जांगिड़, राधेश्याम राव, ओमप्रकाश मोटेका, नन्दु मोजासिया, अजय तंवर, सत्यनारायण सोनी, मेधराज भार्गव, बबलू व्यास, सांवत सिंह, जितेन्द्र मोजासिया, मनोज जोशी, दवेश मितल, नदीम सिरोहा, पूर्णमल कानखेड़िया, अलीशेर लुहार, सांवरमल सैनी, बनेसिंह टकणेत, निरंजन वर्मा, नितिन हटवाल, ललित शर्मा, इब्राहिम डायर, दयाल सिंह निर्बाण वअनिल अजाड़ीवाल सहित बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र संयोजक व पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच ने किया