जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की शाही शादी: जय महल पैलेस में प्रबल प्रताप और अरुंधति ने पहनाई वरमाला

राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने की शिरकत, शाही अंदाज में निकली बारात
जयपुर: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी मंगलवार रात जयपुर के प्रसिद्ध जय महल पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुई। दूल्हे प्रबल और भरतपुर की अरुंधति सिंह ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह की रस्में पूरी कीं।
रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर क्लब के सामने से बारात शाही अंदाज में बैंड-बाजों और रोशनी के साथ रवाना हुई। बारात में पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली।
इस भव्य समारोह में राजस्थान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और दिग्गज राजनेता शामिल हुए। वहीं बॉलीवुड से भी कई सितारे शादी में पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। जय महल पैलेस को रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।