राजस्थान में प्राइवेट हॉस्पिटल्स में RGHS से इलाज जारी रहेगा, भुगतान 60 दिन में होगा

प्रमुख शासन सचिव से बैठक के बाद अस्पताल संचालकों ने लिया फैसला, 15 जुलाई से सेवाएं बंद करने का फैसला लिया वापस
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) के तहत प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज अब पहले की तरह जारी रहेगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और राजस्थान अलायंस हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में भुगतान संबंधी समस्याओं पर सहमति बनी, जिसके बाद एसोसिएशन ने 15 जुलाई से इलाज बंद करने का फैसला वापस ले लिया।
बैठक में एसोसिएशन की ओर से सर्वेश जोशी, शिवराज सिंह राठौड़ सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने लंबित भुगतान, क्लेम की प्रक्रिया और अनियमितताओं के आरोपों जैसे मुद्दे प्रमुख सचिव के समक्ष रखे। इस पर शासन सचिव ने 31 जुलाई तक लंबित भुगतान जारी करने और भविष्य में 60 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन अस्पतालों के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, उनकी जांच जारी रहेगी और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने सरकार के साथ सहयोग जारी रखने की घोषणा की।
इस फैसले से राज्यभर के हजारों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी, जो RGHS योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाते हैं।