बाल विवाह रोकथाम हैतु रैली का आयोजन

x
बिजौलियां।तालुका विधिक सेवा समिति बिजौलियां की अध्यक्ष सबा परवीन कागजी के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम हैतु रैली का आयोजन माँ भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से किया गया। रैली में कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। पीएलवी राम बाबू माथुर ने बच्चों को बाल विवाह नही करने की शपथ दिलाई। साथ ही विथिक जानकारी दी।सोनाक्षी माथुर,प्रिंसिपल सुगन लाल धाकड़़,राजू, पिंटू ,कोमल मेवाडा,अनुसूया धाकड़,कैलाश मौजुद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।