झालावाड़ में पानी संकट पर राजे के तीखे तेवर, सरकार ने जलदाय विभाग के इंजीनियर को किया एपीओ

Apr 11, 2025 - 21:24
 0
झालावाड़ में पानी संकट पर राजे के तीखे तेवर, सरकार ने जलदाय विभाग के इंजीनियर को किया एपीओ

जयपुर, 11 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तीखे तेवरों के बाद झालावाड़ में पेयजल संकट को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। जलदाय विभाग ने झालावाड़ के सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर दीपक कुमार झा को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते एपीओ कर दिया है। उन्हें अब विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

झालावाड़ में जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति, पानी की सही आपूर्ति नहीं होने, मॉनिटरिंग में कमी और निविदाएं समय पर जारी नहीं करने जैसे मुद्दों पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। वसुंधरा राजे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और लिखा था— "अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।"

राजे की इस नाराजगी के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जलदाय विभाग के अधिकारियों से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि जल संकट पर लापरवाही नहीं चलेगी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। जल जीवन मिशन के तहत 5000 करोड़ रुपये के कार्य आदेश इसी माह जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।