ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर: कर्नल राज्यवर्धन 

Jul 25, 2024 - 21:18
 0

जयपुर टाइम्स
जयपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ गुरुवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा। कर्नल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में सड़कों का भी लगातार विस्तार हो रहा है। आज ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे की बात हो रही है। राजस्थान सरकार के नेतृत्व में हर विधानसभा में सड़कों के निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है। हर घर पानी पहुंच रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हो रही है। क्षेत्र के विकास में आप सभी को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। जन-जन तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना होगा। आप सभी के सहयोग से ही राजस्थान का विकास होगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।