रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मोयल इलेवन ने किया खिताब पर कब्जा

Oct 28, 2024 - 22:58
 0


जयपुर टाइम्स 
चूरू। मदीना मस्जिद स्थित बाड़ी में आथुना मोहल्ला अंडर आर्म रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी प्रदेश सचिव मुस्ताक खान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाली थाना के सीआई मुकुट बिहारी ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, पूर्व लोहिया कॉलेज संयुक्त सचिव पुलकित चौधरी, पार्षद तौफीक खान, छात्र नेता फरमान खान, गुलजार खान व यूथ कांग्रेस महासचिव आदिल गौरी ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाडियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव मुस्ताक ने कहा कि दूधिया रोशनी में इस तरह की रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं से खिलाडियों में परस्पर प्रेम और भाईचारा बढ़ता है और खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है। सीआई मुकुट विहारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रशासन के जुड़ने से आमजन में विश्वास और सामंजस्य बढ़ता है। फाइनल मैच मोयल इलेवन चूरू व अली इलेवन चूरू के मध्य खेला गया, जिसमें मोयल इलेवन चूरू ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच तैयूब निर्वाण, बेस्ट फील्डर अद्रीस गोगला व बेस्ट बॉलर शकील चना को प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक टीम आथुना मोहल्ला के नदीम खान, सिकंदर जोईया, मुकद्दर जेनान, फरियाद मोयल, सलीम जेनान, मोसिम शकील, असलम मलकान, सिकंदर मोयल, शाहबाज चायल, वसीम जेनान, शमशेर जोइया, शाहिद जोईया, समीर जेनान, जुल्फिकार खान, साजिद गुर्जर ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।