गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर किया जा रहा जनसंपर्क

Apr 18, 2023 - 15:51
 0
गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर किया जा रहा जनसंपर्क


सुजानगढ़ (नि.सं.)। बस स्टेंड पर जनहित संघर्ष मोर्चा का धरना लगातार जारी है। धरने पर एडवोकेट राम कुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, गुरुदेव गोदारा, जगदेव बेड़ा, हंसराज जांगिड़, विजय कुमार जांगिड़, कालूराम मेघवाल, गोपाल जाट, भरत जांगिड़, सत्नारायण माली, जगदीश जांगिड़, तेजपाल गोदारा, रफीक खान, पवन पारीक, दीपक टेलर, मुमताज काजी आदि लोगों ने शिरकत की। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि आगामी 20 अप्रेल को सुजला जिले की मांग को लेकर सालासर थाने में गिरफ्तारियां दी जायेगी। जनहितसंघर्ष मोर्चा की टीम सालासर साइड के गावांे मींगणा, हेमासर, मलसीसर, लोडसर, बड़ाबर, शोभासर,  खारिया नौरंगसर सहित अनेक गांवो में जनसंपर्क कर रही है और ग्रामीणों से सुजला जिले की मांग को लेकर अधिक से अधिक संख्या में साालसर पहुंचकर गिरफ्तारियां देने की अपील की जा रही है। जनसंपर्क में कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, गुरुदेव गोदारा, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया आदि जुटे हुए हैं। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।