प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जलग्रहण यात्रा-2025 रतनसरा पहुंची, जल संरक्षण की अपील

चूरू (निस)। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जलग्रहण घटक अंतर्गत चल रही जलग्रहण यात्रा-2025 बुधवार को रतनगढ़ उपखंड के रतनसरा पहुंची। इस दौरान रतनसरा राउमावि में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक पूसाराम गोदारा, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर और अन्य अधिकारीगण शामिल हुए। जिला कलक्टर ने परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक गोदारा ने जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता और सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जलग्रहण गतिविधियों के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई।