जयपुर में आईंपीएल को लेकर तैयारियां तेज 

Apr 9, 2025 - 21:04
 0
जयपुर में आईंपीएल को लेकर तैयारियां तेज 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। जयपुर में होने जा रहे आईपीएल मुकाबले को लेकर एक ओर जहां क्रीड़ा परिषद ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ने की ठानी है, वहीं दूसरी ओर आयोजन से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मात्र तीन दिन बाद आईपीएल मैच होना है, लेकिन स्टेडियम में अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। पवेलियन अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है और बीसीसीआई की टीम ने स्टेडियम की मौजूदा हालत को लेकर चिंता जताई है। क्रीड़ा परिषद ने एक अहम बैठक कर सभी कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। खेल सचिव नीरज के. पवन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति जरूरी है। अब मैच से पहले परिषद का दफ्तर प्रतिदिन खुलेगा और सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।