भाषा विवाद में गरमाई सियासत: भाजपा सांसद की ठाकरे को धमकी, कहा- बिहार-यूपी आओ, पटक-पटक कर मारेंगे

भाषा विवाद में गरमाई सियासत: भाजपा सांसद की ठाकरे को धमकी, कहा- बिहार-यूपी आओ, पटक-पटक कर मारेंगे


राज ठाकरे के 'मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ' बयान पर निशिकांत दुबे का तीखा पलटवार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी भाषा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "अगर आप अपने घर में बहुत बड़े बॉस हो तो बिहार, यूपी या तमिलनाडु आओ, वहां तुमको पटक-पटक कर मारेंगे।"

दुबे ने ANI से बातचीत में कहा कि “हिंदी भाषी लोगों को टारगेट करना अराजकता है। अगर हिम्मत है तो उर्दू, तमिल या तेलुगु भाषियों से भी ऐसा करके दिखाओ।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि "अगर वाकई ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चल रहे हैं तो माहिम की दरगाह के पास किसी हिंदी भाषी को मारकर दिखाएं।"

यह बयान उस वक्त आया जब शनिवार को मुंबई के वर्ली में 'मराठी विजय रैली' के दौरान राज ठाकरे ने कहा था, “अगर कोई मराठी नहीं बोलता और बेहूदा हरकत करता है तो एक थप्पड़ मारो, लेकिन वीडियो मत बनाओ।”

भाजपा सांसद ने शिवाजी, तिलक, तात्या टोपे जैसे ऐतिहासिक मराठी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम मराठी का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसी गुंडागर्दी स्वीकार नहीं करेंगे। अब यह मुद्दा भाषा से आगे निकल कर राजनीतिक और क्षेत्रीय अस्मिता की जंग बनता जा रहा है।