काशी में पीएम मोदी का सिंदूरी संकल्प पूरा: महादेव को समर्पित किया ऑपरेशन सिंदूर, 2200 करोड़ की योजनाएं लॉन्च

काशी में पीएम मोदी का सिंदूरी संकल्प पूरा: महादेव को समर्पित किया ऑपरेशन सिंदूर, 2200 करोड़ की योजनाएं लॉन्च

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और 2200 करोड़ रुपए के 52 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत देश के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।

दालमंडी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखते हुए पीएम ने कहा कि इससे काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का एक और मार्ग सुलभ होगा। वहीं जनसभा में बोलते हुए पीएम ने *ऑपरेशन सिंदूर* का ज़िक्र किया और कहा— "काशी के मेरे मालिकों, मैंने बेटियों के सिंदूर का जो वचन लिया था, वो अब महादेव की कृपा से पूरा हुआ है।"

मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव को समर्पित है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल बनौली पर पीएम का स्वागत करते हुए कहा— "नया भारत अब आतंकियों को उनके ठिकाने तक पहुंचा रहा है।"

जनसभा से पहले बारिश भी हुई, लेकिन हज़ारों की भीड़ भीगते हुए सभास्थल पर डटी रही। करीब 50 हजार लोगों की बैठक व्यवस्था की गई थी। छात्रों और महिलाओं ने विशेष उत्साह दिखाया।

इस बीच सभा स्थल पर काले कपड़े पहनकर पहुंचे कई लोगों को बाहर कर दिया गया। वहीं सपा नेता अजय फौजी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें घर से पुलिस ने उठा लिया। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक को भी हाउस अरेस्ट किया गया।

यह प्रधानमंत्री मोदी का तीसरे कार्यकाल में वाराणसी का तीसरा और कुल 51वां दौरा है। उनका कार्यक्रम लगभग दो घंटे चला।