30 लाभार्थियों को किया पट्टा वितरण

May 2, 2023 - 15:48
 0
30 लाभार्थियों को किया पट्टा वितरण


सुजानगढ़ (नि.सं.)। प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत शिविर में आम जनता को राहत मिल रही है। नगरपरिषद कार्यालय में चल रहे स्थायी शिविर में सभापति निलोफर गौरी ने करीब 30 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया। आयुक्त कमलेश कुमार मीणा की मौजूदगी में पट्टे वितरीत किए गए। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने जनहित की सोच के साथ इन शिविरों को लगाया, इसलिए अधिक से अधिक लोग इनका लाभ लें। इस दौरान पार्षद आसिफ अली चौहान, जाकिर क्याल, महावीर प्रसाद पाटनी, भींवाराम, रेखाराम मेहरड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इसके बाद सभापति व आयुक्त ने राहत शिविर के लाभार्थियों से बात की और शिविर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।