इमरजेंसी में भी PAK ने नहीं दी इजाजत: टर्बुलेंस में फंसी Indigo फ्लाइट की श्रीनगर में लैंडिंग, 224 जानें खतरे में थीं

May 23, 2025 - 11:45
 0
इमरजेंसी में भी PAK ने नहीं दी इजाजत: टर्बुलेंस में फंसी Indigo फ्लाइट की श्रीनगर में लैंडिंग, 224 जानें खतरे में थीं

इमरजेंसी में भी PAK ने नहीं दी इजाजत: टर्बुलेंस में फंसी Indigo फ्लाइट की श्रीनगर में लैंडिंग, 224 जानें खतरे में थीं**


21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट भीषण टर्बुलेंस का शिकार हो गई। फ्लाइट में कुल 224 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट जब अमृतसर के पास पहुंची तो मौसम खराब हो गया और हल्का टर्बुलेंस महसूस हुआ। हालात बिगड़ते देख पायलट ने पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर उसके एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी, ताकि खराब मौसम से बचा जा सके।

हालांकि, पाकिस्तान ने इस अपात स्थिति में भी एयरस्पेस देने से साफ इनकार कर दिया। मजबूरी में फ्लाइट को अपने तय रूट पर ही आगे बढ़ना पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे फ्लाइट आगे बढ़ी, टर्बुलेंस और खतरनाक होता गया। फ्लाइट तेज़ी से हिलने लगी, जिससे यात्री डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों के रोने की आवाजें और यात्रियों की दहशत के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने श्रीनगर ATC से संपर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। लैंडिंग के बाद जब विमान की जांच की गई तो पता चला कि उसका नोज कोन (सामने का हिस्सा) ओलावृष्टि की वजह से टूट गया था।

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट को ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। घटना ने एक बार फिर भारत-पाक एयरस्पेस पॉलिसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।