शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की 

May 8, 2023 - 15:26
 0
शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की 

मुंडावर। कालुका गाँव में शहीद रमेश चंद की सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित यादव ने श्रदासुमन अर्पित किए। इस दौरान निमराना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान अजय यादव विनोद शर्मा शहीद के पिता धन्नाराम रामनिवास बोहरा होलदार महिंद्र सुरेश सुन्दरलाल सतीश संतलाल टीनकु सोनू अजीत मनोज मुकेश दिनेश बिल्लू गोकल भजनलाल आनन्द रामजीलाल हसराम बाबूलाल आदि गणमान्य लोग मोजूद रहे। शहीद रमेश चंद कुपवाड़ा में देश की रक्षा करते हुये वीरगति को प्राप्त हुये ऐसे वीर योद्धाओ की साहादत को पूरा देश कभी नहीं भुला सकता।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।