विराटनगर को कोटपुतली में जोड़े जाने का विरोध:::: मनाया काला दिवस,विरोध में निकाली जन आक्रोश यात्रा विधायक इंद्राज गुर्जर का फूंका पुतला

विराटनगर। कस्बे में शनिवार को विराटनगर तहसील क्षेत्र के लोगो ने विराटनगर को कोटपुतली बहरोड़ जिले में जोड़े जाने के विरोध में विधायक का पुतला फूंका।राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित 19 जिलों के उपजे विवाद के तहत विराटनगर को कोटपूतली जिले में शामिल करने के विरोध में शनिवार को विराटनगर शहर में क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं वर्तमान विधायक इंद्राज गुर्जर के खिलाफ काला दिवस मना कर जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर लोगों ने हाथों में तख्तियां तथा काली पट्टी बांधकर मय गाजे-बाजे के साथ विधायक का पुतला बनाकर अंतिम यात्रा निकाली। जिसमें लोगों ने सरकार और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे जनाक्रोश यात्रा कस्बे के मंडी चौक से प्रारंभ होकर भीमसेन चौक, मुख्य बाजार, गणपति चौक, बस स्टैंड बाजार होते हुए अलवर जयपुर रोड पर स्थित बस स्टैंड तक पहुंची, जहां विधायक इंद्राज गुर्जर का पुतला फूंका गया।उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर गत 3 माह से विराटनगर जिला संघर्ष समिति द्वारा 71 दिन तक उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया। वंही समिति का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, ओएसडी, कलेक्टर सहित सरकार के विभिन्न प्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया था। परंतु सरकार ने विराटनगर तहसील क्षेत्रवासियों की जन भावनाओं के खिलाफ निर्णय लेकर विराटनगर को जयपुर जिले से तोड़कर कोटपूतली बहरोड जिले में शामिल किया गया। इस बात को लेकर विराटनगर- मेड कुंडला तहसील की पंचायतों क्षेत्र में विधायक की अनुशंसा पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर भारी आक्रोश है। जनाक्रोश यात्रा के दौरान जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा,भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़, भाजपा नेता महेंद्र शर्मा, भाजपा जिला किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद बल्लीवाल, सरदारमल यादव, बीएल जाट,भाजपा जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका किरण शर्मा, भाजपा नेता जी एल यादव, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष कैलाश ताखर, पावटा टीटू प्रधान, जगदीश यादव, सुरेश बादली वाल, पूर्व चेयरमैन भागीरथ मल सैनी, भोमराज चेची, मामराज सोलंकी, सत्यनारायण सैनी, भागीरथ मल शर्मा, अशोक जैन, बाबूलाल मीणा,रोमेश मिश्रा, विकास शर्मा, विराटनगर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा सैनी, हेमराज सैनी, रमेश यादव, विजय सैनी, ओमप्रकाश शहद वाले, नंदकिशोर छिपा, रामेश्वर मीणा, रतन सैनी, सुरेश सैनी, सुभाष योगी, अजय जैन, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।