नीमराना सचिव, सहारण व नारू बने सह सचिव

Jan 12, 2025 - 21:07
 0
नीमराना सचिव, सहारण व नारू बने सह सचिव


- मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन चूरू इकाई की वार्षिक आम-सभा 
जयपुर टाइम्स 
चूरू। शिक्षक भवन में मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन चूरू इकाई की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को षिक्षक भवन में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को यूनियन के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से ईष्वर सिंह नीमराना को चूरू यूनिट का सचिव, सुरजीत सहारण व इरशाद नारू को सह सचिव, अनिल सैनी को जिला कोषाध्यक्ष, विष्णु चौहान को सह कोषाध्यक्ष, नदीम खान, सीएससी सतीश कुमार, एसडब्लूसी देवाराम आदि को सर्वसम्मति से सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में राज्य कारिणी सचिव सवाई दान चारण, राज्य कार्यकारिणी सदस्य ताहिर सैयद, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राहुल कस्वाँ, सेक्रेटरी डॉ. अरुण वर्मा, एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी, शिक्षक भवन ट्रस्टी राजपाल दहिया व कर्मचारी महासंघ सदस्य रिछपाल चारण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अजय पाल सिंह ने किया। व्यवस्थापक राजेश सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।