सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी का नववर्ष स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह

सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी का नववर्ष स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह
सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी का नववर्ष स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह

रुद्रांश व्यास सहित 10 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जयपुर, 6 जून। आगरा रोड स्थित तरफ सीताराम-सरस्वती एनक्लेव सोसाइटी में रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सोसायटी अध्यक्ष श्री रामावतार खंडेलवाल एवं सचिव श्री गौरीशंकर जंगम ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाले समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह का उद्देश्य कॉलोनीवासियों से मेल मिलाप और आत्मीयता बढ़ाना है।

समारोह में प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी के 500 से अधिक बाशिंदों ने लजीज भोजन का लुत्फ उठाते हुए आपस में नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष श्री केके शर्मा, श्री सुरेश गुप्ता, श्री अंकित शर्मा, श्री राजेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।