अलवर में अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 31 जनवरी से

Jan 29, 2025 - 21:14
 0
अलवर में अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 31 जनवरी से

अलवर। अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 31 जनवरी से अलवर के हसन खां मेवात नगर स्थित महासभा भवन में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में देशभर से समाज के गणमान्यजन भाग लेंगे।  

कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय सहमंत्री पवन जैन (चौधरी) ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी, जिसमें कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी व शाखा अध्यक्ष शामिल होंगे। शाम 6:30 बजे से प्रतिनिधि सभा सम्मेलन होगा, जिसमें समाज उत्थान और कुरीतियों के उन्मूलन पर चर्चा होगी। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन वरिष्ठ अधिवक्ता **ओमप्रकाश जैन (जयपुर)** करेंगे, जबकि चित्र अनावरण अशोक जैन (अजमेर) द्वारा किया जाएगा।  

1 फरवरी को सुबह 11 बजे साधारण सभा अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें महासभा के सभी आजीवन सदस्य भाग लेंगे। ध्वजारोहण अंकित जैन (फिरोजाबाद) द्वारा किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में युवक एवं महिला मंडलों का अधिवेशन होगा, जिसकी अध्यक्षता क्रमशः गौरव जैन (ग्वालियर) व आईएएस गार्गी जैन करेंगी।  

कार्यक्रम में दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक अमृत वर्ष महोत्सव पुरस्कार वितरण होगा, जिसमें महासभा की विभिन्न शाखाओं के कार्यों को सम्मानित किया जाएगा। समापन सत्र में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन** शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा।  

इन शहरों से आएंगे गणमान्यजन 
अधिवेशन में इंदौर, मुंबई, अहमदाबाद, ग्वालियर, आगरा, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, लखनऊ** सहित कई शहरों से समाजजन शामिल होंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था अलवर और देहरा तिजारा में की गई है।  

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए संयोजक **पवन जैन (चौधरी)**, सह संयोजक **कुलदीप जैन व पीयूष जैन**, शाखा अध्यक्ष **विजेंद्र जैन**, मंत्री **नरेंद्र जैन** सहित विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।