वृंदावन चंद्रमा बिहारी जी महाराज मंदिर में मनाया नंद उत्सव
अलवर। जलझूलनी एकादशी के पावन उत्सव पर शनिवार को जोहडा पटेल नगर में स्थित वृंदावन चंद्रमा बिहारी जी महाराज के मंदिर में नंद उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवती यादव, चंद्रभागा शर्मा, कृपा प्रजापत, माया सैनी के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं की भजन मंडली द्वारा कन्हैया और राधा जी के भजन स्वरूप में बधाइयां गाई गई। राधाजी, कृष्णजी के स्वरूप में सजे हुए बालकों ने भी खूब नृत्य किया। मंदिर के चरण सेवक मोनू पंडित ने बताया की मंदिर में विशेष सजावट की गई। कार्यक्रम के अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।