नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की कार्रवाई: 8 केन्टर सामान जब्त, 15 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूला

Sep 20, 2024 - 21:19
 0

जयपुर, 20 सितंबर: नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान नगर निगम आयुक्त  रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार और उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान वार्ड नं. 15 हाजरीगाह के आसपास के क्षेत्रों, जैसे वैशाली नगर, श्री गोपालपुरा कॉलोनी, गोपालपुरा बाईपास, एसएमएस चरक भवन, जेएलएन मार्ग, रामबाग, मोती डूंगरी रोड, अशोक नगर, मानसिंह मार्ग, गंगा मार्ग जगतपुरा और प्रभुदयाल मार्ग प्रताप नगर से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।

सतर्कता टीम ने 8 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया और मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं से 15 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर की सीमा में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। 

टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को मौखिक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अतिक्रमण समय पर नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और अन्य दंडात्मक उपाय शामिल होंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।