मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

Nov 30, 2024 - 21:40
 0
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

कोचिंग संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई

जयपुर, 30 नवम्बर।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कोचिंग संस्थानों के ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।

योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाई जाती है। योजनान्तर्गत सूचीबद्ध होने के लिए इच्छुक पात्र एवं योग्य पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं के ऑनलाईन आवेदन प्रस्ताव शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आमंत्रित किये गए है, जिसकी पूर्व में विभाग द्वारा 20 नवंबर से 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।

 इच्छुक कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने प्रस्ताव SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) के द्वारा SJMS SMS APP. पर 15 दिसम्बर 2024 तक विभाग को ऑनलाईन कर सकते है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।