वन राज्यमंत्री शर्मा ने अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आयोजित अलवर शहर विधानसभा कम्युनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

Dec 15, 2025 - 14:09
 0
वन राज्यमंत्री शर्मा ने अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आयोजित अलवर शहर विधानसभा कम्युनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ


 
बैटिंग कर खिलाडियों का किया उत्साहवर्धन

अलवर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के तहत आयोजित अलवर शहर विधानसभा कम्युनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का राजऋषि महाविद्यालय के खेल मैदान में बैटिंग कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की ट्रॉफी का विमोचन भी किया। वन राज्यमंत्री शर्मा ने मैच देखकर खिलाडियों की हौसला-अफजाई करते हुए टीम भावना के साथ खिलाडियों को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको आगे बढाने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव के माध्यम से खेल का बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने पर उनको साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के माध्यम से ना केवल खिलाडियों को खेल मंच प्रदान किया जा रहा है, बल्कि खिलाडियों को सांई के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत अलवर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में कम्युनिटी खेलों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में खिलाडी बढचढकर उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अलवर शहर विधानसभा कम्युनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का विमोचन भी किया।
सरस डेयरी के चेयरमैन नितिन सांगवान ने कहा कि अलवर के खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखार कर उन्हें खेल का बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत विगत वर्ष व इस वर्ष हजारों की संख्या में खिलाडियों ने बढचढकर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा है। उन्होंने आयोजन कमेटी का व्यवस्थित रूप से खेलों का आयोजन कराने पर आभार जताया। 

कम्युनिटी मैचों के पहले दिन खिलाडियों ने दिखाया दमखम

अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के तहत आयोजित अलवर शहर विधानसभा कम्युनिटी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला मुकाबला नयाबास और लायन किंग टीम के बीच खेला गया, जिसमें नयाबास टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला प्रेम 11 और महाराणा प्रताप टीम के बीच खेला गया, जिसमें प्रेम 11 टीम ने बाजी मारी। तीसरे मुकाबला अलवर टाइगर और फूटी खेल टीम के बीच हुआ, जहां फूटी खेल टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। चौथा मुकाबला परशुराम और बीएसआर-1 टीम के बीच हुआ, जिसमें परशुराम टीम विजयी रही। वहीं पांचवां मुकाबला परशुराम और फूटी खेल टीम के मध्य खेला गया, जिसमें फूटी खेल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी जीत दर्ज की।

विकास रथ का किया स्वागत, आमजन को प्रचार सामग्री की वितरित

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आए विकास रथ का राजऋषि महाविद्यालय खेल मैदान में  स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने दो वर्षों में प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं आमजन के सर्वांगीण कल्याण की भावना से ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने विकास रथ में लगी एलईडी स्क्रीन पर सरकार की योजनाओं के वीडियो संदेश को देखा तथा आमजन को प्रचार सामग्री वितरित की। 
कार्यक्रम का मंच संचालन पं. जलेसिंह ने किया। 
इस अवसर पर डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व महापौर घनश्याम गुर्जर, संजय नरूका, सतीश यादव, जितेन्द्र राठौड, दिनेश गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, दीपक पंडित, सुमन चौधरी, सुरेश यादव, रजनीश जैमन, प्रकाश अडिचवाल सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में खिलाडी एवं आमजन मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।