महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास पर जोर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के 7वें दीक्षांत समारोह और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने चिकित्सा सेवा को मानवता की सेवा बताते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस वर्ष राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27,660 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
नई चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी अस्पताल में हेमेटोलॉजी टावर, साइबर नाइफ एस7 और पैट स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इनसे कैंसर और रक्त से संबंधित गंभीर बीमारियों के इलाज में मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने मेडिकल विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डिजिटल हेल्थ मिशन और आयुष्मान योजना का विस्तार
भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हर नागरिक का स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। साथ ही, स्वास्थ्य क्षेत्र में अगले तीन वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश और रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी राइजिंग राजस्थान समिट (9-11 दिसंबर) के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में 57,000 करोड़ रुपये के 300 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लागू की जाएगी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, और एमजीयूएमएसटी के संस्थापक डॉ. एम.एल. स्वर्णकार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।