राजकीय महाविद्यालय राजलदेसर में वाणिज्य, विज्ञान संकाय शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

Jun 1, 2023 - 13:25
 0
राजकीय महाविद्यालय राजलदेसर में वाणिज्य, विज्ञान संकाय शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन


राजलदेसर न्यूज सर्विस राजलदेसर के राजकीय महाविद्यालय जो वर्तमान में अस्थाई तौर पर यूनियन क्लब विद्यालय में संचालित है अति शीघ्र इस भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है यह भवन पूर्ण होने के बाद राजलदेसर ही नहीं अपितु आसपास के 33 ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में अध्ययन करेंगे इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के युवा नेता एडवोकेट रोहित मारू ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि राजलदेसर में राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विज्ञान संकाय इसी सत्र जुलाई में शुरू किया जाए ताकि राजलदेसर बा आसपास के ग्रामीण इलाकों के कॉलेज छात्र छात्राओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो साथ ही उन्होंने इस महाविद्यालय में व कला संकाय में 100 सीटें बढ़ाने को लेकर भी अवगत कराया ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ,कांग्रेस निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी को भी भेजी गई है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।