प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को दिया ज्ञापन गुढ़ा वैशाली नगर में लग रहे सीवरैज प्लांट को हटाकर दूसरी जगह लगाने के लिए प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

Jul 14, 2024 - 21:41
 0


 झुंझुनू गुढा मोड़ के पास सरकार द्वारा सीवरेज प्लांट लगाने जाने से वहां रहने वाले लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है महीने भर से वहां पर आसपास की कॉलोनी वाले धरने पर बैठे हैं मर जाएंगे पर वहां पर गंदे पानी का सीवरेज प्लांट नहीं लगने देंगे धरना देने वालों ने बताया कि हमने कितने मेहनत करने के बाद यहां घर बनवाया है बहुत मेहनत से घर बनता है युवा नेता धर्मपाल गुर्जर ने बताया अगर 
सिवरेज प्लांट बनेगा तो यहां लोग लोग कहां जाएंगे  ऐसे ही चला रहा तो वह दिन दूर नहीं कि हम लोग कलेक्टर के सामने आंदोलन धरना प्रदर्शन वह चका जाम कलेक्टर परिसर में  करेंगे आज दूसरे दिन जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन दिया जिला परिषद गेट पर 5 मिनट तक रोक के रखा नारे लगवाए प्रभारी मंत्री ने तत्काल समस्या का समाधान करने के बात कही इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर महावीर आत्माराम रामनिवास अनिल कुमार राजकुमार मदनलाल शेर सिंह जिले सिंह राम बिहारी गुर्जर मुकेश कृष्णा सुभाष कृति सुमन आरती अंजू मंजू मीना कवर संगीता सुमित्रा राजकला सरोज योगेश सजना संपत पूनम आदि लोग मौजूद रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।