नर्सेज़ दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक, दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे आयोजित

अलवर। राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन जिला अलवर की मुख्यालय समिति की बैठक नर्सेज़ कार्यालय नाइटेंगल भवन में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई" को हर्षोल्लास पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे-
दिनांक 11 मई को स्वास्थ्य जागरूकता मैराथन एंव आमजन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना हेतु कैंडिल लाइट सेरेमनी
दिनांक 12 मई 2023 जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह जिसमे नर्सेज़ गौरव अवार्ड एंव जिले की नर्सेज़ के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर नर्सेज़ स्मारिका (डायरेक्टरी) का भी विमोचन करवाया जाएगा।
मुख्यालय समिति की मीटिंग में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश महिवाल, सरंक्षक अशोक जैन, नर्सिंग अधीक्षक सामान्य चिकित्सालय रीटा रोज, नर्सिंग अधीक्षक महिला चिकित्सालय सुशीला वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, दिनेश चावला, देवकीनंदन मीना, जिला संयोजक रोशन सैनी, राजेश गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री दलीप यादव, महासंघ प्रतिनिधि सतवीर यादव,उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारंग, राजेंद्र अरोड़ा, विष्णु शर्मा,मुकेश चंद मीना, सुरेश मीना, शारदा शर्मा, जिला महामंत्री सुखपाल वर्मा, भगवत सिंह नरुका, जिला सचिव राजेश गुप्ता, गोविंद सिंह नरुका, संदीप यादव, कोषाध्यक्ष शशिपाल यादव ,कार्यालय मंत्री योगेश यादव सहित अनेक नर्सेज़ उपस्थित थे।
नर्सेज़ दिवस सप्ताह के अवसर पर ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।