जयपुर परकोटे के संरक्षण व सौन्दर्यकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक, विरासत को संवारने पर हुआ फोकस

Apr 15, 2025 - 20:22
Apr 15, 2025 - 20:32
 0
जयपुर परकोटे के संरक्षण व सौन्दर्यकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक, विरासत को संवारने पर हुआ फोकस

जयपुर, 15 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में जयपुर के परकोटे क्षेत्र के हैरिटेज स्वरूप को बनाए रखने और उसके सौन्दर्यकरण को लेकर अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में परकोटे की विरासत को संरक्षित करते हुए सौन्दर्यकरण कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

दिया कुमारी ने नगर निगम (हैरिटेज) आयुक्त को निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र का विकास उसकी पारंपरिक पहचान को बरकरार रखते हुए किया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, हैरिटेज लुक वाले टॉयलेट्स और डस्टबिन्स लगाने, बिजली के तारों को भूमिगत करने, समान साइनेज लगाने और बैनर-पोस्टर हटाने जैसे निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था को लेकर भी निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने रामनिवास बाग स्थित पार्किंग के सुचारू संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए वाहन सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पर्यटक सुविधा केन्द्र (TFC) को शीघ्र पर्यटन विभाग को सौंपने के निर्देश भी JDA अधिकारियों को दिए।

संग्रहालय और जलमहल-अमेर के संरक्षण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।